मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में कच्चे कर्मियों को पक्का करे सरकार

08:44 AM Aug 06, 2023 IST
रोहतक में हरियाणा यूनिवर्सिटी कांट्रेक्चुअल टीचर्स संघ के सदस्य आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को ज्ञापन सौंपते हुये। -हप्र

रोहतक, 5 अगस्त (निस)
हरियाणा यूनिवर्सिटियों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रदेश स्तरीय संगठन हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को अपना मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती लंबे वर्षों से रिक्त पदों के विरुद्ध अनुबंध पर काम कर रहे हजारों असिस्टेंट प्रोफेसरों पर छंटनी की तलवार लटक गई है जिसको लेकर सब असिस्टेंट प्रोफेसर व उनके परिजनों में भारी आक्रोश है। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हुकटा की ओर ज्ञापन सौंपा गया है और पंजाब की तर्ज पर विश्वविद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाकर नियमित करने की मांग की है। अनुराग ढांडा ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर्स की मांग बिल्कुल जायज है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में शिक्षकों को पक्का किया जा सकता है तो हरियाणा में खट्टर सरकार उनके हित में कोई फैसला क्यों नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पहली कलम से कच्चे असिस्टेंट प्रोफेसर्स को पक्का करेंगे। इस अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय से कोषाध्यक्ष मनु, इला,नीतू,सुमन व पूनम आदि साथी रहें। विजय मलिक ने बताया कि प्रदेश के 14 सरकारी विश्वविद्यालयों में लगभग 1000 असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंधित अस्थाई व विजिटिंग फैकल्टी के रूप में 3 से 15 वर्षों से वर्कलोड पर कार्यरत हैं।

Advertisement

Advertisement