एनएमपी के उद्देश्यों का खुलासा करे सरकार : चिदंबरम
06:30 AM Sep 04, 2021 IST
मुंबई, 3 सितंबर (एजेंसी)
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को अपने इस कदम के उद्देश्यों तथा 4 साल की अवधि के दौरान 6 लाख करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र करने के मुख्य लक्ष्य के बारे में देश के समक्ष स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन संपत्तियों की पहचान एनएमपी के तहत की गई है, उनसे मौजूदा समय में राजस्व मिल रहा होगा। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या सरकार ने मौजूदा राजस्व और 4 साल की अवधि में मिलने वाले 6 लाख करोड़ के राजस्व में अंतर का आकलन किया?
Advertisement
Advertisement