For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रायपुररानी को सब डिवीजन, नारायणगढ़ को जिला घोषित करे सरकार : विजय बंसल

11:21 AM Feb 18, 2024 IST
रायपुररानी को सब डिवीजन  नारायणगढ़ को जिला घोषित करे सरकार   विजय बंसल
Advertisement

पंचकूला, 16 फरवरी (हप्र)
शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पर शिवालिक क्षेत्र से राजनीतिक भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नारायणगढ़ सहित शिवालिक क्षेत्र के विकास के लिए मंजूर की गई परियोजनाओं ताजेवाला-रायपुररानी लिंक नहर का निर्माण करने और यमुनानगर से चंडीगढ़ तक रेलवे लाइन जैसी परियोजना को रद्द कर कहीं न कहीं नारायणगढ़ क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। उन्होंने रायपुर रानी को सब डिवीजन बनाने और नारायणगढ़ को जिला घोषित करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन बिछने से न केवल जगाधरी के औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों और उद्योगपतियों को इसका लाभ मिलता बल्कि रेल शिवालिक क्षेत्र वासियों के विकास में भी मील का पत्थर साबित होती।
‘जिला बनने से जनता की परेशानियां होंगी दूर’
उन्होंने हरियाणा सरकार से नारायणगढ़ को जिला घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र वासियों को अपने जिला स्तर के कार्य करवाने के लिए 40 किलोमीटर दूर अंबाला जाना पड़ता है जिसमें उनका समय और पैसे की बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ सबडिवीजन सबसे प्राचीन सबडिवीजन है, यहां पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग तक के लिए भेजा जाता था। नारायणगढ़ में जिला स्तर के एक्सईएन कार्यालय हैं यानी नारायणगढ़ सबडिवीजन जिला बनने के सभी नियम और शर्तों को पूरा करता है तो इसलिए इसे जिला घोषित किया जाए।
विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक विकास मंच की ओर से उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित मंत्रियों, अधिकारियों को शिवालिक क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की मांग कई बार की, रायपुर रानी को सब डिवीजन बनाने और नारायणगढ़ को जिला घोषित करने की भी मांग की गई थी लेकिन सरकार ने उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement