मोरनी को पहाड़ी एरिया घोषित करे सरकार : बंसल
कालका (पंचकूला), 26 नवंबर (हप्र)
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने गत दिवस मोरनी का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। बंसल ने इस विषय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र में समस्याएं बहुत ज्यादा हैं। कई दशकों से लोग इन समस्याओं के हल की मांग करते आ रहे हैं। शिवालिक विकास मंच भी समय-समय पर आवाज उठाता रहा है, लेकिन सरकार ने कोई समाधान
नहीं निकाला। विशेष कर नौतोड़
भूमि की समस्या सबसे बड़ी है जिसमें लोग अपनी ही जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। विजय बंसल ने मुख्यमंत्री से मोरनी को पहाड़ी क्षेत्र घोषित कर यहां पर हिमाचल की तर्ज पर विकास कार्य करवाने, यहां की नदियों पर मंजूर किए गए डैम बनाने की भी मांग की। बंसल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नौतोड़ भूमि का मामला निपटाकर लोगों को सुविधा दे और सरकार एक पॉलिसी बनाकर लोगों को मालिकाना हक दे। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर कर रखी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटन उद्योग में मोरनी के युवाओं को भागीदार बनने के लिए वहां पर युवाओं को रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस आदि बनाने की अनुमति देने की भी मांग की।
बंसल ने कहा कि कई गांवों के लिए रास्ते बनाने पर वन विभाग अड़चन पैदा करता है जबकि स्थानीय लोगों को जंगल से लकड़ी घास लेने और रास्ते बनाने जैसे मूलभूत अधिकार मिलते हैं।
इन्हीं अधिकारों को दिलाने के लिए विजय बंसल ने वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी दिया था।