किसानों की मांगों पर विचार करे सरकार : सुरेश यूनिसपुर
06:34 AM Dec 18, 2024 IST
कुरुक्षेत्र, 17 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश यूनिसपुर ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाए।
जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं और उन्होंने एमएसपी की गांरटी व किसानों की अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। सरकार उनके द्वारा उठाई गई किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ी जा रही है, जो कि किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को अपने वादे के अनुसार पूरा करने का काम करे।
Advertisement
Advertisement