मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार अवैध खनन, हथनीकुंड बैराज पर करोड़ों रुपये से तैयार पर्यटक स्थल की विजिलेंस जांच कराए : आदर्श पाल सिंह

08:00 AM Nov 08, 2023 IST

जगाधरी, 7 नवंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला के अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने हथनीकुंड बैराज पर तैयार किए गए पर्यटक स्थल में लाखों की गड़बड़ होने का आरोप लगाया है।
मंगलार को जगाधरी में पत्रकारों से बात करते हुए आदर्शपाल ने बताया कि हथनी कुंड बैराज पर एक सुंदरता के लिए पार्क,बोटिंग झील व भूल-भुलैया पर्यटकों के लिए बनाया गया है।
इस प्रोजेक्ट पर सरकार द्वारा लगभग 15 करोड रुपए की ग्रांट पास की गई। उन्होंने बताया कि यह ग्रांट कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को दी गई, लेकिन इसकी फाइनल राशि लगभग 13.5 करोड़ रुपए पास की गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर हुए कार्य में बहुत सी कमियां पाई गई। इनमें गाज़ीबो कंस्ट्रक्शन में 15.5 लाख रुपए खर्च दिखाया गया, जबकि यह गाज़ीबो 4 से 5 लाख रुपए में तैयार हो सकता था। आदर्शपाल का कहना है कि बोन फायर एरिया में लगभग 18 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया जो कि 5 से 6 लाख रुपये में तैयार हो सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके रास्ते पर जो टाइल्ज लगाई गई हैं, वह बहुत ही निम्न स्तर की हैं। उनका आरोप है कि पार्क शुरू होने से पहले ही यह रास्ते टूटने लगे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बोटिंग के लिए जो झील तैयार की गई वह भी बहुत ही निम्न स्तर बनाई गई है, जिसके अंदर लगाए गए पत्थर पानी छोड़ने से पहले ही निकल गए हैं। इसके अलावा आदर्श पाल सिंह ने खनन में एनजीटी के नियमों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। यार्डों में स्टाक नहीं है।
आदर्शपाल ने बताया गांव भट्टूवाला रंजीतपुर में 250 एकड़ पंचायती भूमि पर अवैध खनन हो रहा है और गांव नैनावाली पंचायत बाहदरपुरा में पंचायती 32 एकड़ भूमि पर अवैध खनन हो रहा है जहां पर लगभग 70 से 80 फुट के गहरे खड्डे खोद दिए गए हैं। उन्होंने सरकार से इसकी न्यायपालिका की निगरानी में विजिलेंस जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement