मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाए सरकार : हुड्डा

01:15 PM Aug 30, 2021 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार करनाल में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लठतंत्र में बदलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस बात की जांच होनी चाहिए कि करनाल में अधिकारी, किस अधिकार के तहत पुलिसवालों को किसानों के सिर पर वार करने के आदेश दे रहे थे, क्योंकि ये पुलिस का अधिकार क्षेत्र है, ऐसे आदेश तो किसी भी परिस्थिति में कोई पुलिस अधिकारी भी नहीं दे सकता है। इधर, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की आने वाली सरकार किसान हितैषी होगी और जब ऐसा होगा तब ‘लोकतंत्र’ को ‘लाठीतंत्र’ समझ बैठे अधिकारियों को अपने एक्शन का हिसाब देना होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार का संरक्षण प्राप्त अधिकारी खुलेआम किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का दंभ भर रहे हैं। ऐसे अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार संवेदनहीनता की सारी सीमाएं लांघ चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारकरनालकरवाएन्यायिकलाठीचार्जहुड्डा