मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नुकसान का मुआवजा दे सरकार : कंवरपाल

08:16 AM Jul 16, 2023 IST

कैथल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलीगेट्स के सदस्य कंवरपाल करोड़ा ने हरियाणा के कई जिलों में आई बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार तत्काल प्रभाव से बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाते हुए उचित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आसमान से बरसात के रूप में बरसी आफत लोगों पर कहर बनकर टूटी है, जिसमें किसानों की फसलें सहित लोगों का भारी नुकसान हुआ है। सरकार बिना देरी किए किसानों सहित आमजनमानस को उचित मुआवजा दें, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। हलके के विभिन्न गांवों में किसानों के खेतों में जमा पानी का जायया लेने के बाद कंवरपाल करोड़ा कस्बे में पंचमुखी चौक पर एक भेंटवार्ता में बातचीत कर रहे थे। करोड़ा ने कहा कि सरकार की व्यवस्थाएं कहीं भी नजर नहीं आई। प्रदेश भर में कई जगह तो ऐसी है जहां लोगों में गुस्सा है कि सरकार व प्रशासन का कोई व्यक्ति सुध लेने नहीं पहुंचा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारकंवरपालनुकसानमुआवजा