मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छुट्टियों का शैड्यूल सर्वसम्मति से बदले सरकार : नरेश महाजन

06:40 AM Jun 13, 2024 IST

बीबीएन, 12 जून (निस)
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश महाजन ने कहा कि सोशल मीडिया में एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है कि हिमाचल सरकार शिक्षक संगठनों के अनुरोध पर स्कूलों में होने वाली छुट्टियों के शैड्यूल में बदलाव करने जा रही है। एक बयान में नरेश महाजन का कहना है कि ऐन मौके पर अचानक छुट्टियों में बदलाव करना कहां तक जायज है? जो छुट्टियां पूर्व में जुलाई-अगस्त में निर्धारित थी तो इन्हें बीच सत्र बदलने की क्या आवश्यकता पड़ गई? महाजन ने कहा कि आज सभी शिक्षक संगठन अपने-अपने राजनीतिक एजेंडा सेट करने में लगे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसी एक शिक्षक संगठन को ही तवज्जो न दी जाये क्योंकि प्रदेश में 45 शिक्षक संगठन काम कर रहे हैं। महाजन ने कहा कि प्रदेश में मौसम तो हर साल करवट बदलता है, ऐसे में तो हर बार ही छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ेगा। महाजन ने कहा कि विभाग और सरकार को चाहिए कि आगामी सत्र की शुरूआत में ही सभी अध्यापक संगठनों के साथ बैठक करके पूरे साल के लिये हर मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाए।

Advertisement

Advertisement