For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लैंड पूलिंग स्कीम को रद्द करे सरकार : भाजपा

07:26 AM Jul 12, 2025 IST
लैंड पूलिंग स्कीम को रद्द करे सरकार   भाजपा
भाजपा नेताओं के साथ एसडीएम राजपुरा को मांग-पत्र सौंपते जिला भाजपा देहाती प्रधान जसपाल सिंह गगरोली।-निस
Advertisement

राजपुरा, 11 जुलाई (निस)
भारतीय जनता पार्टी, जिला पटियाला देहाती के प्रधान जसपाल सिंह गगरोली की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने आज लैंड पुलिंग स्कीम को आम लोगों के खिलाफ बताते हुये इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। इसको लेकर पार्टी ने एसडीएम राजपुरा को मांग पत्र दिया और सरकार से अधिग्रहण प्रक्रिया को तुरंत रोकने तथा पहले से बनी आधी अधूरी कालोनियों को विकसित करने की मांग की। इस मौके पर जिला प्रधान गगरोली ने बताया कि पंजाब सरकार जो लैंड पूलिंग स्कीम शुरू कर रही है, वह किसानों, खेत मजदूरों तथा ग्रामीणों की रोजी रोटी छीनने वाली तथा भविष्य के लिये बहुत बढ़ा खतरा है। भाजपा नेता ने कहा कि इस स्कीम के तहत 40 हज़ार एकड़ से ज्यादा जमीन एक्वायर की जानी है, जिस दिन सरकार यह नोटिफिकेशन जारी कर देगी उसके बाद उक्त कोई भी किसान अपनी जमीन बेच नहीं सकता और न ही उक्त जमीन पर कब्जा ले सकता है और न ही बैंक से कोई कर्जा ले सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस लैंड पूलिंग स्कीम के जरिये अपने चहेते जमीन माफिया या बिल्डरों को फायदा पहुंचानेे की कोशिश कर रही है।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान विकास शर्मा, प्रदीप नंदा, संजीव मित्तल भाजपा कार्यकारणी सदस्य, गोैरव शर्मा पूर्व जिला युवा मोर्चा प्रधान सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement