नारनौल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की जल्द नियुक्ति करे सरकार : राव नरेंद्र सिंह
नारनौल, 8 नवंबर (हप्र)
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि नारनौल सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने के चलते महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी पीएचसी व सीएचसी को निर्देश देने पड़े हैं कि बीमार महिलाओं को सिविल अस्पताल में रेफर न करें।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है व सरकारी अस्पताल में सुविधाओं के न मिलने से मरीजों को मजबूरन दूसरे प्रदेश या प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है। जिससे न केवल उनकी जेब पर असर पड़ता है, बल्कि परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिले में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के साथ-साथ, रेडियोलॉजिस्ट व अन्य रिक्त पदों पर भी स्टाफ की नियुक्ति की जाए, ताकि मरीजों को दूसरे प्रदेश व प्राइवेट अस्पतालों की तरफ ना भागना पड़े व उन्हें यहीं इलाज मिल सके।