पूर्व बीडीसी सदस्यों का भी मानदेय तय करे सरकार : संतोष देवी फौगाट
10:09 AM Jul 21, 2024 IST
भिवानी, 20 जुलाई (हप्र)
पूर्व पंचायत समिति सदस्यों की प्रदेश अध्यक्ष संतोष देवी फौगाट ने कहा कि सरकार ने पूर्व सरपंच, चेयरमैन जिला परिषद, पंचायत समिति चेयरमैन, नगर पालिका चेयरमैन के मानदेय में बढ़ोतरी की है, जो सराहनीय है। लेकिन सरकार द्वारा आज तक पूर्व पंचायत समिति सदस्यों को एक भी रुपया मानदेय नहीं दिया जाता, जोकि पूर्व बीडीसी के साथ खिलवाड़ है। संतोष देवी ने कहा कि सरपंच एक गांव का प्रतिनिधि होता है, जबकि बीडीसी सदस्य दो-तीन गांवों का प्रतिनिधि होता है तथा वह कार्य के हिसाब से भी सरपंच से अधिक मेहनत करता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि पूर्व पंचायत समिति सदस्यों का भी मानदेय तय किया जाए।
Advertisement
Advertisement