For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी ओवरऑल चैंपियन

09:17 AM Sep 10, 2024 IST
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी ओवरऑल चैंपियन
रामपुर बुशहर के नोगली में आयोजित अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि विधायक नंद लाल के साथ। -हप्र

रामपुर बुशहर, 9 सितंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में आयोजित चार दिवसीय अंडर-19 बॉयज रामपुर बुशहर जोन की खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने प्रतियोगिता का आज विधिवत रूप से समापन किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है। इससे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। जो बच्चे खेलों में व्यस्त रहते हैं वे समाज में फैल रहे नशे की ओर आकर्षित भी नहीं होते हैं।
प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के करीब 750 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी ओवरऑल चैम्पियन रहा। वॉलीबॉल में सराहन प्रथम, ज्योरी द्वितीय, कबडडी में ज्यूरी प्रथम, दत्तनगर द्वितीय, खो-खो में धार गौरा प्रथम, डन्सा द्वितीय, बेडमिन्टन में रामपुर प्रथम, झाकड़ी द्वितीय, योगा में धार गौरा प्रथम, सिग्मा डकोलड द्वितीय, शतरंज में नोगली प्रथम, ज्यूरी द्वितीय, लोकनृत्य में दत्त नगर प्रथम, नोगली द्वितीय, समूहगान में रामपुर प्रथम, दत्त नगर द्वितीय, एकांकी में सनारसा प्रथम, रामपुर द्वितीय, वाद्य वादन में रामपुर प्रथम, दत्त नगर द्वितीय व मार्च पास्ट में ज्यूरी ने पहला स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता व उप-विजेता पाठशालाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के प्रधानाचार्य पुष्पा नंद गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रामपुर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, सदस्य पंचायत समिति दत्तनगर सुदेश कौशिक, अधिशाषी अभियंता विद्युत काकू शर्मा, खंड खेल प्रभारी प्रीतम ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान जिला क्रीड़ा संघ यशपाल, एनएसयूआई अध्यक्ष रामपुर तरुण कायथ व अन्य विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement