For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेट स्कूलों का मुकाबला कर रहे सरकारी स्कूल: गुप्ता

07:00 AM Sep 09, 2021 IST
प्राइवेट स्कूलों का मुकाबला कर रहे सरकारी स्कूल  गुप्ता
Advertisement

पंचकूला, 8 सितंबर(ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यहां सेक्टर 20 के राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल और सेक्टर 6 के सीनियर सेकंडरी स्कूल में क्रिकेट नेट का उद्घाटन किया। यह नेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं। श्री गुप्ता इस सोसायटी के चेयरमैन हैं। उन्होंने सेक्टर 20 के स्कूल में तीन कमरों के लिये स्वैच्छिक कोष से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों का परिणाम है कि आज सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों का मुकाबला कर रहे हैं और मंत्री तक उनसे सार्थक व माडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिये सिफारिश करने काे कहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में संस्कृति और सार्थक स्कूलों ने नये आयाम स्थापित किये हैं। यह सरकार की नीतियों का परिणाम है कि एक साल में 3 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों दाखिल हुये हैं। स्कूलों में भवन के साथ-साथ बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सरकार की ओर से पर्याप्त फंड उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शिक्षण व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हलके के 20 स्कूलों में डिजीटल बोर्ड उपलब्ध कराने के लिये, शौचालयों की सफाई और आरओ का पानी उपलब्ध कराने के लिये उन्होंने 50 लाख रुपये की राशि स्वैच्छिक फंड से दी है।

उन्होंने कहा कि डिजीटल बोर्ड पर बच्चों को देश भक्ति के कार्यक्रम भी दिखाये जाने चाहिये ताकि उनके राष्ट्र व देश भक्ति की भावना जागृत हो। श्री गुप्ता ने कहा कि ओलंपिक खेल हों या पैरालंपिक, सभी में हरियाणा एक नंबर पर है। स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी की ओर से भी पिछले करीब 13 सालों से जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लिये हर साल टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जा रहा है। लोगों की मांग पर कुछ पार्कों में भी क्रिकेट नेट उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि खेलते समय सुरक्षा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, बीईओ महासिंह, प्राचार्य रेणु गुप्ता, डीपीसी संध्या मलिक, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुशील गर्ग, उमेश सूद, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव धर्मपाल सिंघल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement