मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूल के 1946 से अब तक के टॉपर्स का सम्मान

07:57 AM Aug 18, 2023 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को गांव कंवाली के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित टॉपर्स। -हप्र

रेवाड़ी, 17 अगस्त (हप्र)
दक्षिण हरियाणा की तक्षशिला के नाम से प्रसिद्ध जिले के गांव कंवाली के सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को 1946 से लेकर अब तक के टॉपर्स की एलुमनी मीट हुई। जिसमें 1946 के टॉपर रहे छात्र के दादा व वर्तमान विंग कमांडर से लेकर कर्नल, उच्च पदों पर कार्यरत अनेक पूर्व छात्रों ने भाग लिया और उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य अनिल यादव व समस्त ग्रामवासियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। शायद किसी सरकारी स्कूलों में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी टॉपर्स व टीचर को शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया है। दिलचस्प बात यह है कि सम्मान पाने वाले चार टॉपर्स एक ही परिवार के हैं। इनमें दिवंगत रिटायर्ड प्रिंसिपल छाजूराम, उनके पुत्र व गांव के प्रथम चिकित्सक अनिल यादव, सीनियर पोस्टमास्टर पद से रिटायर हुए पृथ्वी सिंह खोला व जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव शामिल हैं। विनय यादव आजकल गुरुग्राम में रहते हैं। विनय यादव ने इस स्कूल में पढ़ने वाले आसपास के ग्रामीण परिवारों के लिए 10 जरूरतमंद विद्यार्थियों की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था का जिम्मा लिया हुआ है। वे 12वीं व 10वीं कक्षा के प्रथम रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को हर वर्ष 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान 4 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की थी। इस मौके पर सरपंच शीलवती, सरपंच परमहंस रामपुरी, जसवंत यादव, दीपक यादव आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement