सरकारी स्कूल माछीवाड़ा को मिला ‘उत्तम स्कूल पुरस्कार’
समराला, 9 मार्च (निस)
माछीवाड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा विभाग ने उत्तम स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया है। स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल निरंजन कुमार और उनके स्टाफ की कड़ी मेहनत से स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह स्कूल पंजाब के 19,000 सरकारी स्कूलों में से इकलौता है, जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सरकार ने स्कूल के विकास के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट भी स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि यह स्कूल लंबे समय से नियमित प्रिंसिपल और कई विषयों के शिक्षकों की कमी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी, पंजाबी, कंप्यूटर, हिंदी, ड्राइंग आदि) के बावजूद संचालित हो रहा है। स्कूल शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए अपनी तनख्वाह से पैसे इकट्ठे करके पार्ट-टाइम शिक्षक नियुक्त किए हैं।
यह पुरस्कार स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल ‘स्टेट एप्रिसिएशन अवार्डी’ निरंजन कुमार ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिक्षा सचिव अानंदिता मित्रा, विशेष सचिव डीपीआई परमजीत सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मैदान भी उपस्थित थे। सरकारी मानकों के अनुसार ‘उत्तम स्कूल’ पुरस्कार चयन में स्कूल की भवन स्थिति, शैक्षणिक परिणाम, खेलों में प्रदर्शन और अन्य सह-गतिविधियां शामिल होती हैं।
कार्यकारी प्रिंसिपल निरंजन कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय मेहनती स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति, ब्लॉक नोडल अधिकारी हरमीत भाटिया, स्थानीय निवासियों और छात्रों के अभिभावकों को दिया। पुरस्कार प्राप्ति के दौरान कंप्यूटर फैकल्टी सिमरजीत सिंह और कैंपस मैनेजर नरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।