मोदी-मनोहर सरकार की गारंटी के साथ अंतिम छोर तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं : योगेंद्र राणा
करनाल (हप्र)
करनाल के गांव दनौली में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। गांव दनौली और डेरा गुजराखिया का कार्यक्रम एक जगह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यतिथि जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से देश व प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद नागरिकों पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचाना है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। कार्यक्रम के दौरान दनौली की सरपंच पवनदीप कौर, सरपंच प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह, डेरा गुजराखिया की सरपंच बलजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि रजवंत सिंह, नगरपालिका चेयरमैन सतीश कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, मंडल अध्यक्ष राम अवतार, अमित राणा, भाजपा नेता बृजमोहन, सज्जन अत्री, महामंत्री विवेक बत्रा, संघ विस्तारक देवी प्रसन्न शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।