लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही सरकारी योजनाएं
नारनौल, 5 मार्च (निस)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को जनपद के गांव राजावास में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के हर वर्ग के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं और आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ अविलंब और पारदर्शी तरीके से प्रदान कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक के विकास और कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सतनाली क्षेत्र में पानी की समस्या का हमेशा हमेशा के लिए समाधान कर दिया गया है। गांव राजावास में बहुत बड़ा पानी का वॉटर टैंक बनाया गया है जो क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति करेगा। इसके अलावा, जल आपूर्ति, स्वच्छता और सड़क अवसंरचना से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जनता के सहयाेग से होगा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास
उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि जनता के सहयोग और समर्थन से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रेल यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो रही है।