लद्दाख मुद्दे पर सरकार वार्ता को तैयार, वांगचुक का अनशन खत्म
नयी दिल्ली, 21 अक्तूबर (एजेंसी)
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत अन्य ने सोमवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया। गृह मंत्रालय ने उन्हें आश्वासन दिया कि लद्दाख की मांगों पर बातचीत दिसंबर में फिर से शुरू की जाएगी। मंत्रालय में संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) प्रशांत लोखंडे ने उनसे मुलाकात की और उन्हें गृह मंत्रालय का एक पत्र सौंपा। कार्यकर्ता छह अक्तूबर से दिल्ली के लद्दाख भवन में भूख हड़ताल पर बैठे थे। पत्र में कहा गया है कि लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही मंत्रालय की उच्चाधिकार प्राप्त समिति अगली बैठक तीन दिसंबर को करेगी। इसके बाद वांगचुक और उनके समर्थकों ने अपना अनशन तोड़ने का फैसला किया। वांगचुक ने कहा, ‘हमारे अनशन के 16वें दिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी मुख्य अपील का समाधान हो गया है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लद्दाख भवन में आए और उन्होंने मुझे पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि ‘लेह एपेक्स बॉडी’, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ केंद्र सरकार की बातचीत दिसंबर तक फिर से शुरू हो जाएगी।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बातचीत के नतीजे सकारात्मक होंगे। वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। फोटो -प्रेट्र