For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीदों के नाम पर रखा जाये सरकारी परियोजनाओं का नाम : डॉ. नवीन नैन भालसी

06:34 AM Dec 04, 2024 IST
शहीदों के नाम पर रखा जाये सरकारी परियोजनाओं का नाम   डॉ  नवीन नैन भालसी
पानीपत के सेक्टर 13-17 कार्यालय में यादविंद्र सिंह संधू का बुके देकर स्वागत करते डा. नवीन नैन भालसी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 3 दिसंबर (हप्र)
ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधू मंगलवार को पानीपत पहुंचे। भगत सिंह बिग्रेड के हरियाण नार्थ जोन प्रभारी डॉ. नवीन नैन भालसी के सेक्टर 13-17 स्थित कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर यादविंद्र सिंह संधू व डा. नवीन नैन भालसी पत्रकारों से रूबरू हुए। डा. नवीन नैन भालसी ने कहा कि इसी माह 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर आ रहे हैं। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मांग करते हैं कि शहीदों के नाम पर कोई यादगार स्मारक, पार्क या कोई विश्वविद्यालय यहां पर बनाया जाना चाहिए।
सरकारी परियोजनाओं का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जाना चाहिए। यादविंद्र सिंह संधू ने बताया कि 1857 से लेकर 1947 तक साढ़े सात लाख लोग ऑन रिकॉर्ड शहीद हुए हैं, लेकिन आज तक भी एक स्थान पर कोई बडा शहीद संग्रहालय नहीं बनाया गया, ताकि उन शहीदों को याद किया जाए सके। इस मौके पर डॉ नवीन नैन भालसी व बिग्रेड के अन्य सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही पानीपत में शहीदों की याद में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा ग्रुप के चेयरमैन एवं समाजसेवी प्रेम सिंह भालसी, महाबीर सिंह दुहन, रामभगत रूहल, किदार सिंह जागलान, ब्रिगेड के पानीपत अध्यक्ष सन्नी विर्क, अंकित तेहरी, होशियार सिंह बावा, नवीन दलाल रोहतक व विजय दुहन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement