मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूरजमुखी की सरकारी खरीद जल्द करें शुरू: मेवा सिंह

08:46 AM May 31, 2024 IST
बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते लाडवा के विधायक मेवा सिंह। -निस

बाबैन (निस) : लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि मंडियों में सूरजमुखी की आवक शुरू हो गई है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू नही की गई है। विधायक मेवा सिंह बाबैन में मंडी प्रधान हरिकेश सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू न होने से किसान परेशान हो रहा है, क्योंकि किसान सूरजमुखी की फसल को सुखाने के लिए मंडी में लेकर आता है। पूरा दिन सुरजमुखी को मंडी में सुखाने के बाद दोबारा उसे अपने घर लेकर जाता है, जिससे किसान पर अधिक मजदूरी देनी पड़ रही है, इससे किसानों में भारी रोष है। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा सुरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू कर देनी चाहिए, जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करने पड़े। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, हरिकेश सैनी, बलबीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement