मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘20 सितंबर से की जाये बाजरे की एमएसपी पर सरकारी खरीद’

08:41 AM Aug 31, 2023 IST

रेवाड़ी, 30 अगस्त (हप्र)
बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर सरकारी खरीद व्यवस्था 1 अक्तूबर की बजाय 20 सितम्बर से की जाए। बुधवार को यह मांग पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने प्रदेश सरकार से की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अप्रैल से मई-जून तक जिस तरह से बार-बार वर्षा होती रही, उसके चलते दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल के अधिकांश किसानों ने बाजरे की बिजाई निर्धारित समय से 15 दिन से एक माह पूर्व कर दी थी, जिसके चलते अगेता बाजरा अब कटाई के बाद मंडियों में बिकने को आने लगा है। बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल होने के बाद भी इस समय मंडियों में बाजरा 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से लूटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समय पर वर्षा होने व कटाई-पकाई के समय मौसम अनुकूल होने पर अहीरवाल में बाजरे का अच्छा उत्पादन होगा, लेकिन अच्छा उत्पादन होने पर भी यदि किसानों के बाजरे को औने-पौने दामों में लूट लिया जाएगा तो उन्हें क्या लाभ होगा।

Advertisement

Advertisement