ऐलनाबाद उपचुनाव को टाल रही सरकार : चौटाला
यमुनानगर, 4 सितंबर(हप्र)
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला यमुनानगर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में चौटाला ने कहा कि सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव को टाल रही है। 6 महीने में चुनाव कराने होते हैं, लेकिन सरकार लगातार चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि जब ऐलनाबाद उपचुनाव होगा तो निश्चित रूप से इनेलो उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा होगा और बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी, जिसके बाद हरियाणा में चल रहा गठबंधन टूट जाएगा और मध्यावधि चुनाव होंगे। मध्यावधि चुनाव में इनेलो सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि वह 3610 युवाओं को नौकरी देने के लिए 10 साल की सजा काट कर आए हैं, अब उससे भी ज्यादा बल्कि सभी परिवारों में युवाओं को नौकरियां देंगे। चौटाला ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान भीषण ठंड व गर्मी में कई महीनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन गूंगी बहरी सरकार काले कानूनों को वापस में नहीं ले रही। उनका पूरी तरह से किसान संगठनों को समर्थन है और वह तीनों कृषि बिल वापस करवा कर रहेंगे।
