मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गवर्नमेंट पीजी कालेज ने जीते 4 पुरस्कार

08:19 AM Nov 09, 2023 IST
सफीदों के गांव अंटा स्थित मेटिस कॉलेज में बुधवार को आयोजित जोनल युवा समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी। -निस

सफीदों, 8 नवंबर (निस)
सीआरसयू यूनिवर्सिटी का दो दिवसीय क्षेत्रीय युवा समारोह बुधवार को गांव अंटा स्थित मेटिस डिग्री कॉलेज में संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उद्योगपति नरेश सिंगला ने विजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर गुलशन तनेजा व मेटिस कालेज के प्रबन्धक मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जसबीर देसवाल, कालेज के निदेशक वजीर सिंह नेहरा व प्राचार्य संजीव कुमार भी मौजदू थे। युवा समारोह के मुकाबलों में सफीदों के राजकीय पीजी कालेज की टीमों ने पहले चार पुरस्कार जीते, जबकि तीन पुरस्कार जींद के हिन्दू कन्या कालेज की टीमों
को मिले।
बताया गया है कि एक-एक पुरस्कार जींद व जुलाना के कॉलेजों व सफीदों के सरला मेमोरियल महिला कॉलेज की टीम को मिला।

Advertisement

ये रहा परिणाम

क्लासिकल्स में सरला मेमोरियल कालेज, सफीदों ने पहला, रिचुअल में राजकीय कालेज जींद ने पहला, मेटिस व अलेवा कालेज ने दूसरा, ग्रुप डांस में जींद के हिंदू कन्या कालेज ने पहला, राजकीय कालेज जुलाना ने दूसरा पुरस्कार जीता। आर्केस्ट्रा मुकाबलों में जुलाना राजकीय कालेज को पहला, हरियाणा पॉप सांग सफीदों का पहला पुरस्कार राजकीय पीजी कालेज सफीदों ने जीता। धीमे स्वर मुकाबले के दोनों पुरस्कार सफ़ीदों को मिले, पहला राजकीय पीजी सफीदों को व दूसरा पुरस्कार सरला मेमोरियल महिला कॉलेज को। फोक जनरल में राजकीय पीजी कालेज सफीदों को पहला व जींद के हिंदू महिला कॉलेज को दूसरा, ग्रुप सांग जनरल व वेस्टर्न वोकल सोलो का पहला पुरस्कार जींद के हिन्दू महिला कॉलेज की टीम ने झटका। वेस्टर्न सोलो में दूसरे स्थान पर सफीदों के सरला मेमोरियल महिला कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट्स सोलो में राजकीय पीजी कालेज सफीदों पहले स्थान पर रही जबकि इसका दूसरा पुरस्कार जींद के हिंदू महिला कॉलेज की टीम को मिला।

Advertisement
Advertisement