सरकार ने 8 वर्ष में 67 नये काॅलेज खोले, 42 लड़कियों के लिए
लोहारू, 7 अगस्त (निस)
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में युवाओं को उनके घर द्वार के नजदीक ही रोजगारपरक शिक्षा सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए करीब 8 वर्षों में 67 नये राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें से 42 लड़कियों के लिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में 29 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए गए हैं। सरकार द्वारा 20 किलोमीटर के दायरे में एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती की बजाय बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 14 अगस्त को खरकड़ी में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा।
कृषि मंत्री रविवार को गांव कुड़ल में नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय लोहारू में एमए अंग्रेजी व इतिहास की कक्षाओं की स्वीकृति भी दी गई है।
महाविद्यालय में किया पौधरोपण
कृषि मंत्री ने महाविद्यालय प्रांगण में तिरंगे के साथ पौधरोपण किया और लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा देखभाल करने का आह्वान किया। कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों की लागत से शिक्षण संस्थानों के भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। सिवानी के मेघराज जिन्दल राजकीय महाविद्यालय में सरकार आने के बाद एमए सोसियोलॉजी, अंग्रेजी, इतिहास, एमकाॅम, एमएससी भूगोल, बीए ऑनर्स भूगोल जैसे रोजगार परक कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही बीएससी मेडिकल व नाॅन मेडिकल की कक्षाएं शुरू की गई हैं। सिवानी के कॉलेज में विज्ञान व अन्य प्रयोगशालाओं के लिए करीब एक करोड़ की ग्रान्ट दी है। बहल के कन्या महाविद्यालय में बीएससी की कक्षाएं शुरू करवाई गई हैं ।