मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘पेंशनर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार’

08:07 AM Jul 03, 2023 IST
रादौर में रविवार को आयोजित बैठक में भाग लेते पूर्व कर्मचारी। -निस
Advertisement

रादौर (निस)

हरियाणा पेंशनर्स सोसायटी रादौर की ओर से रविवार को मासिक बैठक का आयोजन कांबोज धर्मशाला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपप्रधान कुलदीप शर्मा ने की। बैठक में सदस्यों ने सुरेंद्र चौहान की पत्नी का निधन हो जाने पर दिवंग्त आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार पूर्व कर्मचारियों की किसी भी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अन्य राज्यों की तरह प्रदेश सरकार भी 65, 70, 76 वर्ष तक के कर्मचारियों को 5, 10 व 15 प्रतिशत लाभ दिया जाये। मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये किया जाये। कैशलेस सभी बीमारियों की तरह ओपीडी पर भी दिया जाये। वृद्धावस्था पेंशन सम्मान भत्ता पेंशन बिना आय के लागू की जाये। एलटीसी फेमिली पेंशनर पर भी लागू किया जाये। इस अवसर पर बलजीत सिंह रोहिल्ला, अमृतलाल, जयपाल, रामेश्वर दास, प्रेमचंद, नरोत्तम, घनश्याम मनचंदा, कृष्णलाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘पेंशनर्स‘सरकारध्यानमांगों
Advertisement