पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का हुआ दुरुपयोग: खन्ना
जीरकपुर, 16 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा प्रदेश सचिव संजीव खन्ना ने डेराबस्सी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर पहले विपक्षी उम्मीदवारों के पर्चे जबरन रद्द करने और धांधली कर बल प्रयोग के जरिए पंचायत चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र की हत्या हुई है और जनता आगामी 2027 के चुनाव में इसका जवाब देगी। खन्ना ने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा में पंचायत चुनाव सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और परिणामों में हेरफेर से जीते गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आप ने अपनी शक्ति और प्रभाव का इस्तेमाल करके पहले विपक्षी उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिए, जिससे उन्हें चुनाव में अनुचित लाभ मिला। खन्ना ने डेराबस्सी के लोगों से इस अन्याय के खिलाफ खड़े होने और आगामी 2027 के चुनावों में अपनी आवाज उठाने की अपील की। संजीव खन्ना ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है तरनतारन व पटियाला में फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। बरनाला में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी व जालंधर में एक शिक्षक की मौत हो गई। मानसा ब्लॉक के गांव मानसा खुर्द में सरपंच पद के चुनाव बैलेट पेपर में दो महिला उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न गलत प्रिंट होने के चलते प्रशासन की ओर से चुनाव रद्द कर दिया गया।