अंत्योदय सम्मेलन में हुआ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : कुलदीप शर्मा
करनाल, 4 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भाजपा के करनाल में हुए अंत्योदय सम्मेलन को विफल बताते हुए कहा कि सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। इसके बावजूद सम्मेलन में लगभग चार हजार लोग ही पहुंचे, जिनमें सरकारी कर्मचारी, भाजपा नेता और जबरदस्ती लाए गए कुछ लोग शामिल थे। कुलदीप शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल को अपनी कुर्सी छीनने का डर है, भयभीत सीएम ने अमित शाह को खुश करने के लिए सम्मेलन किया और उसमें भीड़ जुटाने के लिए पूरे दांव पेंच लगाए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने भाषणों के दौरान एक बार भी दीनदयाल उपाध्याय का नाम नहीं लिया, जबकि ये सम्मेलन दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया था। कुलदीप शर्मा ने कहा कि स मेलन से पहले भाजपा के लोग झूठा प्रचार कर रहे थे कि अमित शाह हरियाणा में चार नए जिले बनाने, एसवाईएल को लेकर बड़ा एलान करने, पेंशन 51 सौ रुपए करने तथा महिलाओं को घर चलाने के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा करेंगे। हैरानी की बात है कि गृह मंत्री ने एक भी घोषणा नहीं की। इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना, पप्पू लाठर, हरीराम साबा, रघबीर संधू, सतीश राणा सहित अन्य मौजूद रहे।