सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया
07:34 AM May 05, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 4 मई (एजेंसी)
देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने शनिवार को प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया, लेकिन साथ ही न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 550 डॉलर प्रति टन तय किया है। इस फैसले से महाराष्ट्र सहित प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में किसानों के एक बड़े वर्ग की आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है। सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 550 डॉलर प्रति टन (लगभग 46 रुपये प्रति किलोग्राम) और साथ ही 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है। शुल्क को ध्यान में रखते हुए, निर्यात खेप को 770 डॉलर प्रति टन (लगभग 64 रुपये प्रति किलोग्राम) से नीचे भेजने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement