For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना खर्ची-पर्ची योग्यता आधार पर दी जा रही सरकारी नौकरियां : घनश्याम सर्राफ

10:35 AM Jan 13, 2025 IST
बिना खर्ची पर्ची योग्यता आधार पर दी जा रही सरकारी नौकरियां   घनश्याम सर्राफ
भिवानी में रविवार को कार्यक्रम में उपस्थित विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 जनवरी (हप्र)
भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव बड़ाला के जिम उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति सराहनीय है। देश के अन्य प्रदेश भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं। बेहतर खेल नीति के बदौलत हरियाणा के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतते हैं और विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। खेलों में भविष्य के लिए पर्याप्त संभावनाएं है, इसलिए युवाओं को खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
लोहारू, सिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम तथा कैरू खंड में भी भाजपा के नेता व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर जिम का लोकार्पण किया
विधायक आधुनिक फिटनेस सेंटर (जिम) का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस सेंटर की स्थापना खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सरहानीय कदम है। उन्होंने युवाओं से इस केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ओलम्पिक खेलों में पदक विजेता को छह करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार व सरकार द्वारा नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कोटा भी दिया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को घर बैठे उनको उनका हक दिया जा रहा है। बिन खर्ची-बिन पर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement