For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही सरकार : विपुल गोयल

08:38 AM Dec 24, 2024 IST
किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही सरकार   विपुल गोयल
पलवल के सिहौल गांव में धानुका द्वारा आयोजित किसान समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करते हुए।-हप्र
Advertisement

पलवल, 23 दिसंबर ( हप्र)
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितैषी सरकार है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, ताकि किसानों की आय को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मंत्री विपुल गोयल सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पलवल के सिहौल गांव में धानुका एग्रीकल्चर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किसान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे।
विपुल गोयल ने किसानों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के करीब 500 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को समायोजित कर लागू करने का काम किया गया।
सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 24 प्रकार की फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है। अब हरियाणा के किसान भी आधुनिक तरीके से खेती करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, जिन्होंने सम्पूर्ण जीवन किसानों के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, धानुका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राम गोपाल अग्रवाल, डार्ट के सलाहकार एवं बागवानी विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक डॉ. बी.एस. सहरावत, एसडीएम ज्योति व प्रगतिशील किसान क्लब के प्रधान बिजेंद्र दलाल आदि मौजूद रहेे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement