मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़तियों का रोजगार खत्म करने में जुटी सरकार : रजनीश चौधरी

09:39 AM Apr 06, 2024 IST
करनाल में शुक्रवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते प्रधान रजनीश चौधरी। -हप्र

करनाल, 5 अप्रैल (हप्र)
पंचायत नई अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को आढ़तियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद आढ़तियों ने एसोसिएशन प्रधान रजनीश चौधरी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बलविंद्र को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाया जाएगा।
एसोसिएशन प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि सरकार आढ़तियों के रोजगार को खत्म करने में जुटी हुई है। आढ़तियों को मिलने वाली अढ़ाई प्रतिशत आढ़त को कम दिया, साइलो के लिए खरीदी जाने वाले गेहूं पर आढ़त को बंद कर दिया। सीमांत किसानों की फसलें मंडियों में नहीं आने दी जाती। किसानों को पैमेंट आढ़तियों के माध्यम से न देकर सीधे तौर पर भी दी जाने लगी जबकि किसान आढ़तियों के माध्यम से ही पेमेंट की मांग करता है। एसोसिएशन प्रधान ने कहा कि मांगों को लेकर आढ़ती पिछले 5 दिनों से प्रतिदिन 2-2 घंटों की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं, सरकार है कि सुनती ही नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा आने वाले चुनावों में प्रदेशभर के आढ़ती सरकार को वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा।
इस मौके पर असंध मंडी से जयकुमार, जुंडला मंडी से सुरेश पाढ़ा, प्रीतम जुंडला, इंद्री से सतपाल बैरागी, महेंद्र त्यागी, निसिंग मंडी से रतनलाल गोयल, कुंजपुरा मंडी से योगेश गोयल, नीलोखेड़ी मंडी से प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement