गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 12 दिसंबर (निस)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिला के चार गांवों इस्माइला 9 बी व 11 बी, पिलाना एवं कटेसरा में संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका तथा वरिष्ठ नेता सतीश नांदल मुख्यातिथि रहे। ग्रामिणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का संकल्प भी दिलवाया गया तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुनाये गये। इस्माइला गांव में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीब, महिला, किसान व युवा के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए गये हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने साहसिक फैसला लेते हुए जम्मू एवं कश्मीर से धारा-370 एवं अनुच्छेद 35ए को समाप्त कर देश की एकता व अखंडता के दिशा में सराहनीय कार्य किया है, जिसे माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा भी सवैंधानिक करार दिया है। वरिष्ठ नेता सतीश नांदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गरीब वंचित लोगों को उनका हक दिलवाया गया है। सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए अंत्योदय मेले आयोजित कर इन चिन्हित परिवारों को उनकी पसंद की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर रणबीर ढाका, मंजू हुड्डा, डॉ. दिनेश घिलौड़, रमेश भाटिया, पूर्व विधायक सरिता नारायण, रेणु डाबला, चेयरमैन टीनू, ओम प्रकाश बागड़ी, सूरजमल किलोई, सतीश चौधरी, शमशेर कलिंगा, भूपेंद्र खत्री, पवन खत्री, गुलाब सिंह, कलीराम व अजय आदि मौजूद रहे।