For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘विकसित देशों की तरह ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित कर रही सरकार’

08:01 AM Jul 05, 2024 IST
‘विकसित देशों की तरह ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित कर रही सरकार’
रोहतक में बृहस्पतिवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक मे लोगों की समस्याएं सुनते वितमंत्री जेपी दलाल। -निस
Advertisement

रोहतक, 4 जुलाई (निस)
प्रदेश के वितमंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को घर बैठे योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विकसित देशों की तर्ज पर प्रदेश में आदर्श ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि नागरिकों को घर बैठे योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले और उन्हें कार्यालयों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए गत दिनों अनेक छूट प्रदान की गई है तथा वार्षिक आय को दुरुस्त करने की प्रक्रिया को सरल किया गया है। इसके तहत पारिवारिक वार्षिक आय को कम करवाने के लिए प्रार्थी द्वारा केवल घोषणा पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा गांव व वार्ड स्तर पर विशेष शिविर भी आयोजित किये गए है। परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर लाभ पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। वितमंत्री जेपी दलाल बृहस्पतिवार को जिला विकास भवन स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में लोगों की शिकायते सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 11 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement