मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार गंभीर : सोनिया अग्रवाल

11:25 AM Nov 15, 2024 IST
पानीपत जिला सचिवालय के सभागार में महिलाओं की समस्याओं को सुनती सोनिया अग्रवाल। -हप्र

पानीपत, 14 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय सभागार में महिलाओं की समस्याओं को लेकर दोनों पक्षों के साथ मामलों की सुनवाई की व समाधान का प्रयास किया। कई मामलों में दूसरे पक्षों की गैरहाजिरी के कारण मामलों को पैंडिंग रखा गया। आयोग के समक्ष जिले की 9 महिलाओं के मामले सामने आए, जिनमें कुछ पारिवारिक स्तर के थे। इनमें 4 की मौके पर सुनवाई कर डिस्पोज किया गया व एक के खिलाफ मामले अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए और बाकी चार मामलों को आयोग के विचारधीन के लिए छोड़ दिया गया। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इस मौके पर जिला प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता, डीएसपी जसवंत सिंह, एडवोकेट मुनीष शर्मा, एसएचओ सुरेश, एसएचओ महिला थाना रेखा व विभिन्न महिलाओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement