मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों की भलाई के लिए सरकार चला रही अनेक योजनाएं : धर्मपाल गोंदर

07:26 AM Dec 17, 2023 IST

करनाल, 16 दिसंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में एनएफएसएम 2023-24 के अंतर्गत शनिवार को नीलोखेड़ी की अनाजमंडी में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर ने शिरकत की। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि धर्मपाल गोंदर ने बताया कि सरकार किसानों की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं ताकि किसानों के पास योजनाओं का सीधे लाभ पहुंचे। योजनाओं के बारे में समय समय पर कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी करने से किसानों को बहुत लाभ होते हैं, एक तरफ जहां उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में पता चलता है साथ ही अधिकारियों द्वारा उन्हें कृषि में प्रयोग हो रही नवीनतम तकनीकों से भी अवगत कराया जाता हैं। कार्यक्रम में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई, 10 विजेता किसानों को स्प्रे पंप उपहार में दिए गए।

Advertisement

Advertisement