पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रही सरकार : मनीष ग्रोवर
रोहतक (निस) : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि देशभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनाें को साकार करने का कार्य कर रही है। इस यात्रा की गाड़ी कोई साधारण वाहन न होकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी है। मनीष ग्रोवर मंगलवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच रही है। अगर किसी लाभार्थी को योजनाओं के लाभ से संबंधित कोई समस्या आ रही है, तो मौके पर ही उसका समाधान किया जा रहा है। ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में 29 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, रमेश भाटिया, सुरेश किराड़, अशोक सहगल, आशा शर्मा, उषा शर्मा, हिमांशु ग्रोवर, अजय निझावन, मनोज मक्कड़, अमित बंसल, चेतना अरोड़ा, कुलविंदर सिक्का, अनीता, बॉबी गजराज, राजीव भांकर, सतीश, सुरेश सैनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
महिलाओं को दिये गैस कनेक्शन
कनीना (निस) : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को कनीना खंड के गांव बवानिया व मुडायन पहुंची। बवानिया में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार, एसडीओ कृषि कल्याण विभाग और मुंडायन में एसईपीओ कृष्णपाल ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कई महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गये। समाज कल्याण विभाग ने तारा देवी की बुढ़ापा पेंशन व चंद्रप्रकाश की दिव्यांग पेंशन बनाकर लाभ दिया। पशुपालन विभाग ने अंत्याेदय मेले के तहत पशुओं के लिए लोन पास करके 9 ग्रामीणों को लाभ दिया। कृषि विभाग के डॉ. योगेश कुमार ने ड्रोन से पंचायती भूमि के एक एकड़ में नैनो यूरिया का छिड़काव करवा कर ग्रामीणोंें को जानकारी दी ।
जुलाना क्षेत्र के राजगढ़, देशखेड़ा पहुंची यात्रा
जुलाना/जींद (हप्र) : सरकार द्वारा चलाई जा रहा विकासित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को जुलाना खंड के राजगढ़ और देशखेड़ा गांव पहुंची। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में लाभार्थी योजना के सोशल मीडिया प्रभारी गौरव भारद्वाज ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस मौके पर बीडीपीओ प्रतीक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया, धर्मेंद्र शर्मा, विरेंद्र दुहन, जगदीप लाठर, दीपक भुक्कल आदि मौजूद रहे।
‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ कर रही सशक्त
रेवाड़ी (हप्र) : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव चौकी नंबर 2 व चांदनवास में वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने स्वागत किया। यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार अंतिम व वंचित व्यक्तियों का सपना पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें अपना घर मिले, इसकी चिंता भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ युवा और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। इस अवसर पर सरपंच संदीप कुमार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह, रामपाल यादव, सुरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, सरोज यादव, सुमेर सिंह, पूर्व पार्षद अमित कुमार, रामकंवर, राममेहर, अजीत बालधन, अशोक जंगशेर, इंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।