मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार पंजाब को आर्थिक संकट में धकेल रही : कांग्रेस

08:10 AM Jul 03, 2025 IST
अर्शदीप सिंह, विशाल भारती

समराला, 2 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा केंद्र से और 8500 करोड़ रुपये के कर्ज की मांग करने पर पंजाब की सियासत में सरकार आलोचना का केंद्र बन गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अर्शदीप सिंह बुट्टर और लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब के कोऑर्डिनेटर विशाल भारती ने पंजाब को और अधिक कर्ज़ में फंसाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब में सत्ता संभाले अभी सिर्फ तीन साल ही हुए हैं जबकि राज्य पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने केंद्र से 8500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज की मांग रख दी है, जो पंजाब को वित्तीय संकट की ओर धकेल रही है। उन्होंने बताया कि आप सरकार जुलाई से सितंबर के बीच अतिरिक्त 8500 करोड़ रुपये का कर्ज़ लेने की योजना बना रही है, जिससे पहले से मौजूद 3.82 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में और इज़ाफा होगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केवल तीन वर्षों में आप सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज़ और जोड़ा है, जो मार्च 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। कांग्रेस नेताओं ने तत्काल जवाबदेही की मांग करते हुए कहा कि पंजाब की वित्तीय स्थिति का केंद्र सरकार द्वारा ऑडिट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार को अपनी गलत नीतियां तुरंत बदलनी चाहिए और स्थायी राजस्व स्रोत विकसित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement