मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही सरकार : मनीष यादव

08:33 AM Dec 19, 2023 IST
गुरुग्राम में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए स्टाल का निरीक्षण करते मनीष यादव। -हप्र

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हप्र)
भाजपा हरियाणा के प्रदेश मंत्री मनीष यादव ने सोमवार को विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद का स्वागत किया तथा नागरिकों के साथ विकसित भारत बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया। सोमवार को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गुरुग्राम के वार्ड-25 स्थित बादशाहपुर सामुदायिक केंद्र तथा वार्ड-26 स्थित बेगमपुर खटौला सामुदायिक केंद्र पहुंची। यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा मौके पर ही लाभपात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। नुक्कड़ नाटक कलाकारों ने प्रस्तुति के माध्यम से भी उज्वला योजना, हर घर नल से जल योजना, कौशल रोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
मनीष यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी 5 दिसंबर से लगातार निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में पहुंच रही है। सरकार का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद का यही उद्देश्य है कि जो व्यक्ति अभी तक बचा हुआ है, उसे भी योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहरों ही नहीं गांव-गांव तक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement