सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही : डल्लेवाल
समराला, 12 नवंबर (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब सरकार पर किसानों की फसल एमएसपी पर न खरीदने और लाठीचार्ज कर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब किसानों को अपनी धान की फसल बेचने के लिए मंडियों में भटकना पड़ रहा है। डल्लेवाल ने बठिंडा के रायके कलां में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खरीद एजेंसी एमएसपी पर धान खरीदने के बजाय तौल में कटौती कर किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। वे आरोप लगाते हैं कि एजेंसी शैलर मालिकों और आढ़तियों का पक्ष ले रही है। किसान नेता ने कहा कि 14 नवंबर को किसान भवन, चंडीगढ़ में संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा किसानों को “तालिबान” कहने के बयान की भी आलोचना की और कहा कि किसान लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।