For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोरनी को लेकर सरकार गंभीर नहीं : प्रदीप चौधरी

02:36 PM Jun 27, 2023 IST
मोरनी को लेकर सरकार गंभीर नहीं   प्रदीप चौधरी
Advertisement

मोरनी, 26 जून (निस)

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को बैहलों गांव में आयोजित हुई। बैठक में कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी पहुंचे। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व बीडीसी मेंबर दिलीप सिंह को राजीव गांधी पंचायती राज का ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। बैठक में जल्द से जल्द मोरनी के सभी बूथों पर बूथ कमेटियों के गठन करने पर जोर दिया गया। स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि मोरनी में नियमों को ताक पर रखकर सड़कें बन रही हैं। इसके अलावा बीपीएल नहीं बनाए जा रहे हैं। मीटिंग में संबोधित करते हुए कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा की 7 जुलाई को पिंजौर में कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक लेंगी। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि हर विधानसभा सत्र में वह मोरनी की बहुत अधिक समस्याओं को उठाने का काम करते हैं लेकिन सरकार लोगों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है। आज पूरे जिले में सड़कों की बहुत बुरी हालत हो चुकी है और रायतन, रायपुररानी और अन्य स्थानों पर बिजली की इतनी कटौती है कि बताया जा रहा है कि 2-2 दिन तक लाइट नहीं आती। किसानों को अदरक और अन्य फसली सरकारी बीज नहीं मिल रहे है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि अब हरियाणा में बदलाव की लहर चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, बलवंत भींवर, खुशहाल परमार, रमेश मांधना, जय सिंह, खेमराज, विमला ठाकुर, टिका सिंह, प्रताप सिंह, गुलाब सिंह, गुरदयाल राणा, लाल सिंह, कृष्ण दत्त, ईश्वर सिंह, उत्तमी, प्रदीप, बलबीर दूधगढ़, पूर्ण, जगदीप, मोहन लाल, लेखराज, जय कुमार, दविंदर अएमडी, जीत सिंह, सचिन, सुरेंद्र सिंह, हरी सिंह, गजा सिंह, शरणजीत काका, गुरचरण, गुरमुख, अनिल सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

नशे पर सख्त कानून लाये सरकार

पिंजौर (निस) : अब पूरे प्रदेश में नशा तेजी से अपने पैर पसारने लगा है जिसका मुख्य कारण इसके प्रति कोई सख्ती न होना है। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि अगर हम नशों की बात कालका हलके में करें तो गलत नहीं होगा क्योंकि क्षेत्र में बहुत से युवा नशों की बुरी लत का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र में नशों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त जागरूकता का पाठ पढ़ाकर नहीं बल्कि इसके खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×