सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही : प्रदीप
पिंजौर, 18 मार्च (निस)
दून क्षेत्र के गांव मढ़ांवाला की मार्किट में कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चलाया। सुबह 10 बजे कांग्रेस नेता और पदाधिकारी काफी संख्या में इकट्ठे हुए और विधायक के साथ कांग्रेस का संकल्प पत्र दुकानदारों को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। हर विधानसभा सत्र में विधानसभा से जुड़े मुद्दे उठाए गए लेकिन सरकार ने गोलमोल जवाब दिए। कालोनियों को नियमित नहीं किया जा रहा । अब गर्मी का मौसम आ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कालका शहर और विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की मजबूत व्यवस्था बनाए, गांवों में पेयजल नलकूपों पर अतिरिक्त मोटरें रखने की हैडक्वाटर में व्यवस्था बनाई जाए। जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, नरेश मान, मंदीप करनपुर, कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव पवन कुमारी, राजिन्द्र खेड़ावाली, अशवनी नागरा, पार्षद अशवनी चूना, हर्ष चढ्डा, गुरभाग धमाला, कृष्णा देवी, सचिन शर्मा, राजा खोखरा, रविकांत, रामकरण चौधरी, महेश सरपंच, जीत ठाकुर, देवराज, रविन्द्र पाल मेहता, मान सिंह चरनियां, चंचल शर्मा, रखाराम मास्टर, कमल, तेग सिंह, गफूर मोहम्मद, पूर्व सरपंच देशराज, सीताराम, सज्जन, श्याम चौधरी आदि मौजूद थे।