अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी नहीं दे रही सरकार : बजरंग गर्ग
रोहतक, 22 अक्तूबर (हप्र)
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि वैश्य समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल में 120 करोड रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बन रहा था जिसकी आधारशिला रखकर भव्य कार्यक्रम भी कर दिया गया था। मगर प्रदेश सरकार ने अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी नहीं दी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा कैंसर हॉस्पिटल का लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के मरीजों को मिलना था। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत मंजूरी देनी चाहिए। कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी न मिलने से देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है।
बजरंग गर्ग रविवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की।
साथ ही यह भी मांग की कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंट के दाखिले में मैनेजमेंट का 20 प्रतिशत कोटा फिक्स किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को 40वां विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ लगेगा। जिसमें देश भर से लाखों लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के अध्यक्ष राजेश जैन, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान लोकेश जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल जैन, व्यापार मंडल शहरी प्रधान राकेश गर्ग, युवा प्रधान संदीप बब्बर, महिला विंग प्रधान मंजू गर्ग, बृजबाला गुप्ता, भारत विकास ट्रस्ट प्रधान प्रेम गर्ग, अंकित बंसल, पंकज गोयल, आशीष मित्तल, मुकेश गुप्ता, मुकेश सिंघल, दीपक गुप्ता, परम भूषण आर्य, राजन गोयल, ममता जैन आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।