मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने का रास्ता नहीं निकाल रही सरकार: जयराम ठाकुर

07:52 AM Sep 16, 2024 IST

शिमला, 15 सितंबर(हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार हर विधान सभा सत्र में रुकी हुई भर्तियों को जारी करने का आश्वासन देती है लेकिन परिणाम निकालने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आज शिमला में कहा कि सुक्खू सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है। लेकिन युवा अब बेसब्र हो रहे हैं, इंतज़ार बहुत लंबा हो गया है। इसके अलावा सरकार के किसी न किसी प्रतिनिधि का हर दिन बयान आता है कि जल्दी ही नई भर्तियां निकलेगी। पुरानी भर्तियों के परिणाम घोषित होंगे। लेकिन यह बातें सिर्फ ज़ुबानी जमा खर्च से आगे नहीं बढ़ रही है। सबसे दुःखद पहलू यह है कि सरकार परिणाम जारी करने का रास्ता नहीं निकालना चाहती हैं। जानकर बूझकर भर्तियों को लटका रही है। लगभग दो साल से युवा सड़कों पर इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अब आश्वासनों से थक गये हैं। इतने लंबे समय तक सिर्फ आश्वासनों से काम नहीं चल सकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ़ आश्वासन के सहारे चल रही है। अब बयानबाजी से काम नहीं चल सकता है।

Advertisement

Advertisement