For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौशालाओं के संचालन के प्रयास कर रही सरकार : श्रवण कुमार

06:19 AM Jan 14, 2025 IST
गौशालाओं के संचालन के प्रयास कर रही सरकार   श्रवण कुमार
जींद में सोमवार को नंदीशाला का निरीक्षण करते गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग। - हप्र
Advertisement

जींद, 13 जनवरी (हप्र)
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने ठंड के मौसम को देखते हुए जींद जिले की पाजु, मुआना, अलेवा, अलीपुरा, उचाना, बड़ौदा, जींद नंदीशाला और अन्य गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं के संचालन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और समाज के लोग भी इसमें सहयोग दे रहे हैं। उनका निरीक्षण करने का उद्देश्य यह था कि गौशालाओं की मैनेजमेंट और गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाएं ठीक से काम कर रही हैं या नहीं। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है, तो मौके पर ही सुधार के दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने बताया कि जिले में 38 गौशालाओं में लगभग 33,200 गौवंश हैं। सर्दी और बरसात के मौसम में इनकी विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने गौशालाओं के प्रतिनिधियों को सफाई पर विशेष ध्यान देने और गौमूत्र से गौनाइल स्प्रे करने का निर्देश दिया, ताकि गौशालाएं कीटाणु रहित रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयोग से पंजीकृत 683 गौशालाओं के संचालन के लिए 216 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि जारी की है। इसके अतिरिक्त, जो गौशालाएं सोलर प्लांट लगवाना चाहती हैं, वे आयोग में आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए गौशाला को केवल 10 प्रतिशत राशि का खर्च वहन करना होगा, जबकि बाकी राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर पशुपालन और डेयरी विभाग के डॉ. एस. के. आर्य, एसडीओ डॉ. बलजीत, गौ सेवा आयोग के अधिकारी डॉ. मंजीत कटारिया, स्वामी राघवानंद, जयभगवान नंबरदार भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement