For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकार अल्पमत में, राज्यपाल करवायें फ्लोर टेस्ट : दुष्यंत चौटाला

09:06 AM May 24, 2024 IST
सरकार अल्पमत में  राज्यपाल करवायें फ्लोर टेस्ट   दुष्यंत चौटाला
Advertisement

फतेहाबाद, 23 मई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुये पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 30 विधायकों को ही संभाल कर रख ले, कहीं उनमें कोई कमी न हो जाए। हमने राज्यपाल को पत्र लिखा है। अब यह उनका कर्तव्य है कि वे अल्पमत में चल रही भाजपा सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए कहे। भूपेंद्र हुड्डा को परेड की आदत है। जजपा के विधायक तो व्हिप से बाहर नहीं जा सकते, सभी ने 13 अप्रैल को देख लिया। भाजपा के पांच विधायक त्यागपत्र दे चुके हैं, तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। जिस कारण सरकार अल्पमत में आ गई है। इससे पहले जजपा प्रत्याशी रमेश खटक के समर्थन में जजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रत्याशी रमेश खटक, जिला प्रधान रविन्द्र बेनीवाल, कुलजीत कुलडिया, पंकज झाजड़ा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×