मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सरकार अल्पमत में, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री : कांग्रेस

07:51 AM Jun 01, 2024 IST
पवन कुमारी शर्मा
Advertisement

पिंजौर, 31 मई (निस)
महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने भाजपा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अभी तक हुए 6 चरणों के लोकसभा चुनाव में जनता की सरकार से नाराजगी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ और हरियाणा में बिल्कुल साफ होगी। पवन कुमारी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार अल्पमत में आ चुकी है।
मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देकर मध्यावधि चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों से खुद उसकी पार्टी के विधायक, कार्यकर्ता भी दुखी हैं। यदि आज ही विधानसभा के चुनाव होते हैं तो प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
गत कई दिनों से पिंजौर, कालका क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने बिजली संकट को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
बिजली कटौती का प्रभाव सीधे पेयजल सप्लाई पर भी पड़ता है। बिजली जाने के बाद ट्यूबवेल नहीं चल पाते जिससे पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। विशेषकर कालका, पिंजौर, दून, रायतन क्षेत्र के गांवों में बिजली का इतना बुरा हाल है कि लोगो में बिजली, पानी संकट को लेकर हाहाकार मची हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement