मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार महंगी बिजली देकर भी घाटे में : पाठक

08:10 AM Dec 11, 2023 IST

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में बिजली के मुद्दे पर आप के राज्यसभा सांसद डॉ़ संदीप पाठक ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक तरफ तो जनता से हजारों में बिजली के बिल वसूल रही है। दूसरी तरफ सरकार का विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड हजारों करोड़ का घाटा झेल रहा है। एक तरफ जनता से खुली लूट चल रही है, दूसरी तरफ हजारों करोड़ का घाटा हो रहा है।
वहीं पंजाब में आप सरकार में 24 घंटे फ्री बिजली देने के बावजूद 500 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 2016-17 से 2020-21 तक 15,576.80 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। चूंकि थर्मल पावर प्लांट की सभी इकाइयां नहीं चल सकीं। इससे मनोहर सरकार की नियत का पता चलता है। एक तरफ तो हरियाणा की जनता पर हजारों में बिजली बिल थोपा जाता है, 9- 9 घंटे के कट लगते हैं। जनता का बिजली की कमी के कारण बुरा हाल है, लेकिन फिर भी हजारों करोड़ का घाटा हो गया।

Advertisement

Advertisement