सरकार वर्कर्स एंड हेल्पर्स के साथ कर रही वादाखिलाफी : कांग्रेस
जगाधरी (निस) : सोमवार को अनाज मंडी जगाधरी में आंगनवाड़ी वर्कर्स से मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर धोड़ंग पहुंचे। प्रो. राय सिंह ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैप्लर्स से किए गए समझौते से भी सरकार पीछे हट रही है। राय सिंह ने कहा कि करीब तीन साल पहले यूनियन के साथ किए गए श्रमिक का दर्जा देने का वादा सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। इसके अलावा उनके मानदेय में वृद्धि और सुपरवाइजर को की सीधी भर्ती तथा प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और आयु की सीमा जैसे प्रमुख वादों को सरकार ने अनदेखा कर दिया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की तरफ से दी जाने वाली मानदेय राशि और दूसरी सुविधाएं अभी तक नहीं मिल रही है। राय सिंह ने कहा कि आशा वर्कर्स की इस समस्या को उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के समक्ष भी उठाया है। राय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग के साथ खड़ी है। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट ,वरिष्ठ महासचिव जगमति मलिक, महासचिव अनुपमा आदि भी मौजूद रही।