For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार हर जगह करवा रही विकास : लांबा

07:13 AM Feb 16, 2024 IST
सरकार हर जगह करवा रही विकास   लांबा
कालका की टिपरा कालोनी में ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य का उद्घाटन करते चेयरमैन कृष्ण लांबा व अन्य। -निस
Advertisement

पिंजौर, 15 फरवरी (निस)
नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 5 टिपरा गांव में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा द्वारा शुरू करवाया गया। वार्ड पार्षद नरेंद्र लंबरदार, महेश शर्मा टिंकू और कमला श्रीवास्तव, निरुपमा शर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, जसवंत राणा आदि अन्य लोगाें ने कृष्ण लांबा का अभिनंदन किया। कृष्ण लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के हर कोने में विकास कार्य करवा रही है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड 5 में ड्रेन कार्य पर लगभग 24 लाख रुपए की लागत आएगी। पार्षद नरेंद्र लंबरदार ने बताया कि पंडित देवी शंकर कॉलोनी में बारिश के मौसम में लगभग 400 घरों के आगे बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता था। लोगाें की लंबे अरसे से ड्रेन बनाने की मांग थी जो आज पूरी हो रही है। उन्होंने चेयरमैन कृष्ण लांबा और पूर्व विधायक लतिका शर्मा का आभार जताया। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया ड्रेन का काम जल्द पूरा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement